मुंबई, 25 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निजात दिलाने वाली योग गुरु बाबा रामदेव की दवा कोरोनिल पर छिड़े विवाद के बीच अब महाराष्ट्र सरकार ने भी इस पर रोक लगा दी है।
महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बाबाद रामदेव को चेतावनी देते हुए लिखा, 'नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, जयपुर यह पता लगाएगा कि क्या पतंजलि के कोरोनिल का क्लीनिकल ट्रायल किया गया था। हम बाबा रामदेव को चेतावनी देते हैं कि हमारी सरकार महाराष्ट्र में नकली दवाओं की बिक्री की अनुमति नहीं देगी।'
गौरतलब है इससे पहले राजस्थान सरकार इस दवा पर रोक लगते हुए अपने आदेश में कहा है कि आयुष मंत्रालय की स्वीकृति के बिना कोरोना महामारी की दवा के रूप में किसी भी आयुर्वेदिक औषधि की बिक्री नहीं की जा सकती है। वहीं आयुष मंत्रालय ने भी पतंजलि आयुर्वेद की 'दिव्य कोरोना किट' के विज्ञापन पर रोक लगा दी है।
No comments found. Be a first comment here!