नई दिल्ली, 09 अगस्त, (वीएनआई) भारतीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज दौरे के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलु टेस्ट सीरीज को लेकर स्थान में फेरबदल किया गया है।
घरेलू सत्र में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे और तीसरे टेस्ट मैचों की जगहों में अदला-बदली की गई है, जिसमे 10 से 14 अक्टूबर तक दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जाएगा और जबकि तीसरा टेस्ट 19 से 23 अक्टूबर तक रांची में खेला जाएगा। इससे पहले दूसरा टेस्ट रांची में और तीसरा टेस्ट पुणे में खेला जाना था।
गौरतलब है राज्य क्रिकेट बोर्ड के अनुरोध को प्रशासकों की समिति ने स्वीकार कर लिया है। बताया जा रहा है दूसरे टेस्ट मैच की तारीख दुर्गा पूजा के त्यौहार से टकरा रही थी। ऐसे में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई से बदलाव के लिए अनुरोध किया था। वहीं भारतीय दौरे पर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम 15 सितंबर से 23 अक्टूबर के बीच तक तीन टी20 और तीन टेस्ट मैच खेलेगी।
No comments found. Be a first comment here!