नई दिल्ली, 13 जनवरी, (वीएनआई) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए चैलेंज दिया कि, नरेंद्र मोदी को छात्रों के सामने खड़े होने की हिम्मत नहीं है।
कांग्रेस नेतृत्व में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्षी दलों की मीटिंग के बाद राहुल गांधी ने कहा मैं उन्हें किसी भी विश्वविद्यालय में जाने के लिए चुनौती देता हूं कि वे वहां बिना पुलिस के जाएं और लोगों को बताए कि वह इस देश के लिए क्या करने जा रहे हैं उन्होंने जेएनयू और जामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के विरोध को लेकर कहा कि उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को युवाओं से बात करने का साहस होना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि कैसे अर्थव्यवस्था संकट में आ गई। छात्रों के सामने खड़े होने की उनकी हिम्मत नहीं है।
राहुल गांधी ने आगे बताया कि समान विचार वाली 20 राजनीतिक पार्टियों के साथ दिल्ली में मीटिंग हुई और देश के सियासी हालात की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि बैठक में मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ने के लिए प्लान तैयार किया गया। उन्होंने कहा कि, युवाओं की समस्या का समाधान करने के बजाय नरेंद्र मोदी राष्ट्र को विचलित करने और लोगों को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!