मैनचेस्टर 11 अक्टूबर(वीएनआई)ओलिंपिक तथा विश्व चैम्पियनशिप में पदक विजेता मुक्केबाज़ विजेंदर सिंह ने प्रोफेशनल बॉक्सिंग मे अपना पहला मुक़ाबला जीत लिया है.
शनिवार रात अपने पहले प्रो-बाउट में उन्होंने ब्रिटेन के सनी विटिंग को नॉकआउट करके हरा दिया। प्रो-बॉक्सिंग में विटिंग की यह चौथी फाइट थी। इस हार के बाद सनी का जीत-हार का रिकॉर्ड 2-2 हो गया है। जीत के बाद 29 वर्षीय विजेंदर सिंह ने अपने सभी प्रशंसकों का धन्यवाद देते हुए कहा, 'मैं इस जीत से खुश हूं। ये सिर्फ शुरुआत है। मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और एक दिन प्रोफेशनल बॉक्सिंग चैम्पियन बनूंगा।'उन्होंने बताया कि उनका अगला मैच 30 अक्टूबर को हैरो में होगा.
जीत की ख़बर के साथ ही विजेंदर को सोशल मीडिया पर बधाइंयां मिलनी शुरू हो गई हैं.केंद्रीय खेल मंत्री सरबानंद सोनोवाल ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया, "अपनी पहली पेशेवर बाउट की जीत पर बधाई हो बॉक्सर विजेंदर सिंह! चैंपियन दूर तक जाना है."
वहीं पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री अजय माकन ने ट्विटर पर लिखा, "विजेंदर ने अपने प्रतिद्वंद्वी को नॉकआउट कर दिया !!! ज़बरदस्त!!!"
विजेंदर इससे पहले भारत की ओर से ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीत चुके हैं.