श्रीनगर, 22 नवंबर, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आरोप-प्रत्यारोप के बीच कहा यह गठबंधन अपवित्र था, मुझे खरीद-फरोख्त की शिकायत मिली थी।
जम्मू-कश्मीर में इस वक्त सियासी घमासान मचा हुआ है, बीती रात के बाद से चल रहे सियासी आरोप-प्रत्यारोप के बीच प्रदेश के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बड़ा बयान देते हुए आज मीडिया से कहा कि मुझे पिछले 15 दिनों से विधायकों की खरीद फरोख्त की शिकायत मिल रही थीं, मैं अपनी नियुक्ति के पहले दिन से कह रहा हूं राज्य में किसी भी तरह के हार्स ट्रेडिंग से सरकार नहीं बनने नहीं देंगे इसलिए खरीद फरोख्त को खत्म करने के लिए ही मैंने विधानसभा को भंग करने का फैसला लिया।
राज्यपाल ने आगे कहा कि राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी मुझसे विधायकों के खरीद-फरोख्त की शिकायत की थी, राज्य में एक अपवित्र सा गठबंधन बन गया था जो कि किसी भी लिहाज से सही नहीं था इसलिए मैं चाहता हूं कि अब राज्य में फिर से चुनाव हों, जिससे सरकार आम जनता की च्वाइस से बने।
No comments found. Be a first comment here!