मुंबई, 25 मई (वीएनआई)। सिनेमा के उत्कृष्ट पुरुस्कारों में से एक दादा साहब फालके अकादमी अवॉर्ड 2017 समारोह एक जून को आयोजित किया जाएगा। दादासाहेब फालके अकादमी वर्ष 2000 से ही हिंदी और क्षेत्रीय फिल्म उद्योग की प्रतिभाओं को सम्मानित करती आ रही है। इस कार्यक्रम को विले पार्ले वेस्ट के भाईदास हॉल में आयोजित किया जाएगा।
पिछली बार 2014 में आयोजित समारोह में दिग्गज अभिनेता जितेंद्र को फाल्के रत्न अवॉर्ड दिया गया था। सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित करने के लिए यह दोबारा लौट रहा है। कार्यक्रम के आयोजकों के अनुसार, पिछले कुछ वर्षो में इसी शीर्षक से कई समारोह आयोजित किए गए, जो निराशाजनक है। दादासाहेब फाल्के अकादमी के अध्यक्ष गणेश जैन ने एक बयान में कहा, यह वास्तव में निराशा की बात है कि हाल में लाभ के लिए इसी नाम से कुछ अवॉर्ड समारोह आयोजित हुए। हालांकि मैं इन सबको परे रखकर इस साल एक जून को दादासाहेब फाल्के एकेडमी अवॉर्ड्स आयोजित किए जाने को लेकर उत्साहित हूं।