नई दिल्ली, 26 नवम्बर, (वीएनआई)
1. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारत की टीम 215 रन बनाकर सिमटी, जवाब में दिन का खेल ख़त्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 11/2 रन बना लिए थे।
2. भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित द्धिपक्षीय सीरीज दो हिस्सों में खेली जा सकती है, कयास लगाये जा रहे है दोनों देशो की बीच सीमित ओवर सीरीज अगले महीने श्रीलंका में हो सकती है जबकि टेस्ट मैचों की सीरीज अगले साल इंग्लैंड में खेली जा सकती है। इस बारे में दोनों देशो के बोर्ड जल्द ही आधिकारिक घोषणा कर सकते है।
3. अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज में कल खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई, अब टूर्नामेंट का फाइनल मुक़ाबला भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को खेला जायेगा।
4. रणजी ट्रॉफी के मुक़ाबलों में दिल्ली और कर्नाटक के बीच मैच के तीसरे दिन कर्नाटक की पहली पारी ५४२ पर सिमटी, जवाब में दिन का खेल ख़त्म होने तक दिल्ली ने 22/0 रन बना लिए थे। वंही एक दूसरे मुकाबले ने मुंबई ने एमपी को ३ विकेट से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई, जबकि यूपी और पंजाब के बीच मैच के तीसरे दिन यूपी की पहली पारी २२६ रन पर सिमटी, दिन का खेल खत्म होने तक पंजाब ने दूसरी पारी में 244/6 रन बना लिए थे।
5. इंडियन सुपरलीग के दूसरे सत्र में कल गोवा और नार्थईस्ट के बीच खेला गया मुक़ाबला 1-1 से ड्रा रहा।
6. टेनिस मास्टर्स में सानिया मिर्ज़ा और महेश भूपति की जोड़ी ने मार्टिना नवरातिलोवा और लिएंडर पेस की जोड़ी को 7-5, 7-5 से हराया।
7. अर्जेंटीना दौरे पर गई भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना के साथ दूसरे मैच में 2-2 से ड्रा खेला।