नई दिल्ली, 25 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव फिर से 27 फरवरी को होना था। लेकिन आज दिल्ली हाई कोर्ट ने इसपर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।
दिल्ली उच्च न्यायालय आज इस मामले में दायर एक याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के चुनाव पर रोक लगा दी है। ये याचिका भाजपा की दो पार्षद शिखा रॉय और कमलजीत सहरावत ने लगाई गई थी। गौरतलब है एमसीडी की स्थायी समिति के चुनाव के दौरान एक वोट को अवैध घोषित करने के मेयर शैली ओबेरॉय के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
No comments found. Be a first comment here!