मुंबई, 14 फरवरी (वीएनआई)। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने प्राउल ब्रांड के साथ लाइफस्टाइल व्यवसाय में कदम रखा है।
एक बयान के मुताबिक, ब्रांड संयुक्त रूप से टाइगर और मोजोस्टार के स्वामित्व वाला है। मोजोस्टार का यह पहला ब्रांड है। प्राउल एक ऐसा ब्रांड है, जिसका लक्ष्य वे युवा उपभोक्ता हैं, जिनकी काफी सक्रिय जीवनशैली है और लगातार यात्रा करते रहते हैं। इस ब्रांड का मकसद बेहद स्टाइलिश कपड़े व एक्सेसरीज उपलब्ध कराना है।
टाइगर ने कहा, मैं इस ब्रांड की शुरुआत से इसका हिस्सा रहा हूं और मुझे हर पड़ाव पर इससे जुड़ी चीज में शामिल होकर बहुत अच्छा लगा। यह ब्रांड में मेरी शख्सियत का प्रतिबिंब है और मैं ऐसे ही रहता हूं। मैं दिन भर सक्रिय रहना पंसद करता हूं, इसलिए मैं कुछ स्टाइलिश, बढ़िया दिखने वाले लेकिन सहज कपड़े पहनना पसंद करता हूं।"
No comments found. Be a first comment here!