नई दिल्ली, 26 फरवरी, (वीएनआई)
1. आईसीसी वर्ल्डकप 2015 में कल आयरलैंड और यूएई के बीच खेले गए मुकाबले में आयरलैंड ने कड़े मुकाबले में यूएई को 2 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज़ की।
2. रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई और कर्नाटक के बीच पहले दिन मुंबई की पहली पारी 44 रन पर देर हो गयी जवाब में कर्नाटक की भी पहली पारी 202 रन बनाकर सिमट गई थी, दिन का खेल ख़त्म होने तक कर्नाटक ने दूसरी पारी में 10/2 रन बना लिए थे।
3. दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु और महाराष्ट्र के बीच पहले दिन तमिलनाडु ने दिन का खेल ख़त्म होने तक पहली पारी में 192/3 रन बना लिए थे।
4. भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने बीसीसीआई के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया जिसमे उन्हें ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम को खेलते देखने की बात की गई थी, उन्होंने कहा की वो घरेलु क्रिकेट में खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखना चाहते है।
5.दुबई टेनिस चैंपियनशिप के पहले दौर में भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा के उनके साथी डेनियल की जोड़ी ने जोकोविच और डेजरे की जोड़ी को 6-2, 7-5 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, वंही क़तर ओपन में भारत की सानिया मिर्ज़ा और सु वेई की जोड़ी ने मेडिना और अरात्सा पेरा की जोड़ी को 6-2, 6-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।