नई दिल्ली,10 अगस्त(अनुपमा जैन,वीएनआई)। मशहूर फिल्म अभिनेता कमल हासन और अभिनेत्री सारिका की बेटी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा हासन मशहूर कल रात जब फैशन डिजाइनर रीना ढाका द्वारा तैयार झिलमिल करते स्वारोस्की क्रिस्टल वाली दुल्हन के लिबास में नजाकत के साथ रैंप पर उतरी तो लगा परीलोक की परी धी्रे धीरे उतर रही है और कु्छ देर की निस्तब्धता के बाद ही हॉल मे तालियो की गड़गड़ाहट सुनाई दी. अभिभूत अक्षरा का भी कहना था' सचमुच यह सब इतना खूबसूरत और तिलस्म जैसा है.'
23 वर्षीय अक्षरा यहां सातवें बीएमडब्ल्यू इंडिया ब्राइडल फैशन वीक 2015 के तीसरे दिन कल रात यहा रीना ढाका के शो मे शोस्टॉपर के रूप मे हिस्सा ले रही थी। शमिताभ फिल्म से अपना हिंदी फिल्मी सफर शुरू करने वाली अक्षरा हल्के गुलाबी जरीदार लहंगे कुर्ती , गुलाबी फूलो और हल्के गुलाबी गहनो मे सजी संवरी थी अक्षरा की कुर्ती पर सिल्क, शिफॉन से बने नाजुक से 3डी फूल क्रिस्टल के साथ दमदमा रहे थे । अक्षरा ने परिधान संग्रह के बारे में कहा कि परिधान संग्रह की सादगी सच में अच्छी लगी..यह बहुत सीधा-सादा सा, आकर्षक लेकिन बिल्कुल नया है।"
रीना ने अपने परिधान संग्रह के बारे मे बताया ' दरअसल यह संग्रह रोमांस' फूल पत्तियो, नजाकत के ताने बाने से बना है, परिधान संग्रह के लिए मेरी प्रेरणा फूलों की मासूमियत और ताजगी थी और मैंने इन चीजों को शामिल करने की कोशिश की है. इन की खासियत यह है कि इन परिधानो मे आधुनिकता और पंरपरा का खूबसूरत संगम् है" संग्रह मे लहंगे, साड़ियां, टोपियां और साड़ी गाउन प्रदर्शित किय गये। चुन्नटों का नाजुक इस्तेमाल इस परिधान संग्रह का आकर्षण का केंद्र रहा। स्वारोस्की से झिलमिलाती इन पोशाको के बारे मे स्वारोस्की प्रोफेशन इंडिया के प्रंबंध निदेशक विवेक रामभद्रन ने कहा कि रीना का परिधान संग्रह हमेशा अपनी खास पहचान के अनुरूप शालीन, नजाकत से भरी खूबसूरती लिये होता है और इस बार भी परिधान रीना की खास पहचान और नजाकत के साथ साथ स्वारोस्की की भव्य सजावट ने इन पोशाको पर चार चॉद लगा दिये.वी एन आई