नई दिल्ली, 24 अक्टूबर, (वीएनआई)
1. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 9 नवंबर को होने वाली वार्षिक आम बैठक में नए प्रस्तावों को शामिल करने का फैसला लिया है, जिसमे लोकपाल की नियुक्ति का भी प्रस्ताव है।
2. भारत के एकदिवसीय उप कप्तान विराट कोहली का कहना है कि चेन्नई में खेली गयी उनकी शतकीय पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ परियो में से एक है, साथ ही उन्होंने कहा चेन्नई कि पिच पर मुश्किल थे हालात।
3.दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ फाफ डुप्लेसिस पर चौथे एकदिवसीय के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने पर आईसीसी ने मैच फ़ीस का १५ फीसदी जुर्माना लगाया है।
4. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान की पहली पारी 378 रन बनाकर सिमट गई, जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 182/3 रन बना लिए थे।
5. वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी 163 रन बनाकर सिमट गई, जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 76/2 रन बना लिए थे। श्रीलंका ने 113 रन की बढ़त बन ली है।
6. रणजी ट्रॉफी में दिल्ली और बंगाल के बीच मुकाबले के दूसरे दिन बंगाल की पहली पारी 357 रन बनाकर सिमट गई, जवाब में दिल्ली ने 100/3 रन बना लिए थे। वंही एक अन्य मुकाबले में सौराष्ट्र ने हैदराबाद को 35 रन से हराया। सौराष्ट्र की तरफ से रविन्द्र जडेजा ने मैच में 13 विकेट लिए।
7. फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज में भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की रतचानोक के हाथो 9-21, 15-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
8. इंडियन सुपरलीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए मुकाबले में नार्थईस्ट ने कोलकाता को 1-0 से हराया।