इंदौर, 23 सितम्बर (वीएनआई)| आस्ट्रेलिया के उप-कप्तान डेविड वार्नर ने आज भारतीय स्पिन गेंदबाजों को न खेल पाने की बात को सिरे से खारिज कर दिया। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मौजूदा सीरीज में भारत के चाइनामैन कुलदीप यादव और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के सामने अभी तक पूरी तरह से विफल रहे हैं। अभी तक हुए दो मैचों में आस्ट्रेलिया ने कुल 19 विकेट गंवाए हैं जिसमें से कुल 10 विकेट कुलदीप और चहल ने लिए हैं। कुलदीप ने कोलकाता में खेले गए दूसरे मैच में हैट्रिक भी लगाई थी।
मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में वार्नर ने कहा, मुझे लगता है कि हमारे बल्लेबाज स्पिनरों को खेल पा रहे हैं। एक-दो ऐसी गेंदें हो सकती हैं जिनकी सीम नहीं दिख पाती हो और बल्लेबाज कुछ अलग करते हों। यही शायद थोड़ी परेशानी है। मेहमान टीम के उप-कप्तान ने कहा, "अंत में आपके पास स्पिन को खेलने की रणनीति होनी चाहिए। आपको उन पर हवा में शॉट खेलने हैं या नहीं या गेंद को स्वीप करना है या नहीं। लेकिन जब आप विकेट खोते हैं तो आप थोड़ा परेशान हो जाते हैं। वार्नर ने कहा, अगर आपको अच्छी शुरुआत मिलती है और फिर स्पिन गेंदबाज आते हैं तो खेल थोड़ा बदल जाता है। यह मैच की स्थिति पर निर्भर करता है। मुझे लगता है कि अगर आप हमें कुछ अलग स्थिति में देखते तो आप हमारा स्पिनरों के खिलाफ अलग रूख देखते। अपने जोड़ीदार एरॉन फिंच की चोट पर वार्नर ने कहा कि उन्हें नेट्स में अभ्यास करते देखना अच्छा लगा और यहां के हालात उनके खेल को भाएंगे।
वार्नर ने कहा, वह बेहद अच्छे बल्लेबाज हैं। पिछले कुछ वर्षो से उन्होंने हमारे लिए अच्छी क्रिकेट खेली है। उनके पास काफी अनुभव है और हमारे शीर्ष क्रम के लिए वह काफी आक्रामकता लेकर आते हैं। उनका नेट्स पर वापस आना हमारे लिए अच्छी बात है। वह वापसी के लिए वो सब कर रहे हैं जो वे कर सकते हैं। घर से बाहर लगातार 10 मैच हारने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम के सामने बड़ी चुनौती भारत के खिलाफ खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद वापसी करने की है। इस पर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा, आपको पता होना चाहिए की हम जब विश्व विजेता बने थे तब हमारी टीम इस टीम से काफी अलग थी। उन्होंने कहा, यह टीम काफी अलग है। तब से टीम काफी बदली है। यह बस इस बात पर निर्भर करता है कि खिलाड़ी स्कोरबोर्ड पर कितने रन टांगते हैं और अपनी योग्यता के अनुसार अपना सर्वश्रेष्ठ खेलते हैं।
No comments found. Be a first comment here!