मनीला, 26 दिसंबर, (वीएनआई) दुनियाभर में मनाये जा रहे क्रिसमस के बीच फिलीपींस में तूफान 'फनफोन' ने तबाही मचा दी। जिसमे 16 लोगों की मौत हो गई है।
गौरतलब है इस तूफ़ान से कैथलिक बहुल फिलीपींस के लाखों लोगों के क्रिसमस के जश्न पर विराम लग गया। यह तूफान यहां मंगलवार को पहुंचा था। तूफान के कारण बुधवार को हजारों लोग फंस गए या उन्हें ऊंचाई पर बने राहत शिविरों पर ले जाया गया। वहीं तूफान से मकान तबाह हो गए, पेड़ धाराशायी हो गए और देश के सर्वाधिक तूफान प्रभावित शहर अंधेरे में डूब गए। जबकि बचाव कर्मियों का कहना है कि अभी तक वे तूफान से अलग-थलग पड़ चुके इलाकों में पहुंच नहीं पाए हैं, जहां बाढ़ का पानी भरा है।
No comments found. Be a first comment here!