नई दिल्ली, 23 जनवरी, (वीएनआई)
1. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा एकदिवसीय मैच आज सिडनी में खेला जा रहा है, भारतीय टीम ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया, भारतीय टीम सीरीज में चारो मैच हार चुकी है।
2. न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 95 रन से हराकर सीरीज 2-1 से जीती।
3. दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने स्टीफन कुक के शतक (115) की बदौलत दिन का खेल खत्म होने तक 329/5 रन बना लिए थे।
4. ऑस्ट्रेलियाई ओपन में रॉजर फेडरर ने ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-4, 3-6, 6-1, 6-4 से हराकर रिकॉर्ड 300 वीं जीत दर्ज़ की। वंही महिला वर्ग में मरिया शारापोवा ने लॉरेन डेविस को 6-1, 6-7, 6-0 से हराकर 600 वीं जीत दर्ज़ की। वंही भारत की तरफ से रोहन बोपन्ना ने अपने जोड़ीदार मार्जिया के साथ मिलकर लुकास लोई और जिरी की जोड़ी को 6-3, 6-2 से हराया।
5. मलेशिया ओपन में भारत की पीवी सिंधु ने इंडोनेशिया की लिंडावेनी को 21-10, 21-10 से हराकर सेमीफइनल में प्रवेश किया, वंही पुरुषो में श्रीकांत ने चीन के हुआंग को 21-15, 21-14 से हराकर सेमीफइनल में प्रवेश किया।