रायपुर, 21 मई । छत्तीसगढ़ के दो दिनी दौरे पर आए आईबी प्रमुख राजीव जैन ने रविवार को प्रदेश के राज्यपाल बलरामदास टंडन और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों के बारे में चर्चा की।
आईबी प्रमुख शनिवार सुबह 11.30 बजे सुकमा पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने संभाग मुख्यालय स्थित को-ऑडिर्नेशन सेंटर में अर्धसैनिक बल व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली थी। आईबी तथा सुरक्षा बलों के बीच बेहतर समन्वय, सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई समेत अन्य रणनीतिक मसलों पर बातचीत हुई।
जैन ने शनिवार दोपहर 1 बजे कोलमपल्ली का भी दौरा किया। यहां उन्होंने जवानों से मुलाकात कर उचित निर्देश दिए थे। उन्होंने दूरस्थ इलाकों की जनता के साथ बेहतर सामंजस्य के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को नियमित रूप से सुरक्षा बलों की मॉनिटरिंग करने तथा सोशल पुलिसिंग समानांतर रूप से चलाए जाने की सलाह दी थी।
राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ बैठक में नक्सल विरोधी अभियानों को लेकर चर्चा की गई। चर्चा में जैन ने प्रदेश प्रमुखों से नक्सल विरोधी अभियान से जुड़े कई अहम पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। रविवार शाम वह नियमित विमान से दिल्ली लौट गए।--आईएएनएस