नई दिल्ली, 06 अप्रैल, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नसीहत देते हुए कहा आडवाणी जी हमारे पिता तुल्य है।
सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'राहुल जी, अडवाणी जी हमारे पिता तुल्य हैं। आपके बयान ने हमें बहुत आहत किया है। कृपया भाषा की मर्यादा रखने की कोशिश करें।' गौरतलब है राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में बीते शुक्रवार चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था कि वे जहां भी जाते हैं, किसी ना किसी की बुराई करते हैं, मोदी जी के गुरु कौन हैं? आडवाणी जी। शिष्य गुरु के सामने हाथ भी नहीं जोड़ता। इसके बाद राहुल गांधी ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। जिसके बाद इस बयान पर सियासत गरमा गई है। वहीं बीजेपी के कई नेताओं ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
No comments found. Be a first comment here!