मुंबई, 10 जुलाई, (वीएनआई)। अगले माह अगस्त में मुंबई में होने वाले राष्ट्रीय स्वंय सेवक के एक कार्यक्रम में जाने माने उद्योगपति रतन टाटा संघ के प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच साझा करेंगे।
आरएसएस से जुड़े एनजीओ एनपीएसएस के कार्यक्रम में 24 अगस्त को मुंबई में टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन और संघ प्रमुख एक साथ मंच पर नजर आएंगे। नाना पालकर स्मृति दिवस मुंबई का एक एनजीओ है, जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करता है। एनपीएसएस एनजीओ का परिसर मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के पास है। अस्पताल में कैंसर के मरीज आते हैं और एनजीओ भी गरीब मरीजों के लिए ही काम करता है।
वहीं संघ के पदाधिकारियों के मुताबिक, रतन टाटा पहले भी एनजीओ के कामकाज को देख चुके हैं। भागवत और टाटा में ये कोई पहली मुलाकात नहीं है। 28 दिसंबर 2016 को टाटा नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हेडक्वार्टर जाकर भागवत से मिल चुके हैं। आधे घंटे से ज्यादा की इस मुलाकात को तब महज एक शिष्टाचार भेंट बताया गया था।
No comments found. Be a first comment here!