नई दिल्ली, 21 अक्टूबर, (वीएनआई)
1. भारतीय टीम के बिस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से सन्यास लिया। सहवाग ने भारत के लिए 104 टेस्ट में 23 शतक की मदद से 8586 रन बनाये, जबकि 251 एकदिवसीय मैच में 15 शतक की मदद से 8273 रन बनाये। सहवाग ने टेस्ट में दो तिहरे शतक और एकदिवसीय में एक दोहरा शतक भी लगाया है।
2. सहवाग के सन्यास के बाद बीसीसीआई के अधिकारियो समेत क्रिकेट के तमाम दिग्गज और साथी खिलाड़ियों ने उन्हें शुभकामनाये दी। सचिन ने कहा की अपनी अपार उपलब्धियों से वह खेल पर अपनी छाप छोड़कर जा रहे है। बैटिंग और जिंदगी के प्रति उनके शानदार रवैये का कायल रहा।
3. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्धिपक्षीय सीरीज कि संभावना कम दिखती है।
4. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे एकदिवसीय मैच में आईसीसी ने पाकिस्तानी अंपायर अलीम दार कि जगह भारतीय अंपायर एस रवि को नियुक्त किया है।
5. दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स को एमआरएफ टायर निर्माता कंपनी ने अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया है।
6. भारतीय मुक्केबाज़ विजेंद्र सिंह पेशेवर मुक्केबाजी में शानदार आगाज करने के बाद अब अगले मुकाबले में नॉटिंघम के मुक्केबाज़ डीन गिलेन से 30 अक्टूबर को भिड़ेंगे।