नई दिल्ली, 28 मई, (वीएनआई) पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम ने टैक्सबल बांड योजना को बंद करने के लिए केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद चिदंबरम ने कहा कि सरकार ने बचत करने वाले नागरिकों खासकर सीनियर सिटीजन बड़ा झटका दिया है। चिदंबरम ने अपने ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार अपने नागरिकों को जोखिम मुक्त निवेश का विकल्प देने के लिए बाध्य है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि सरकार ने जनवरी, 2018 में भी ऐसा किया था। मैंने इसका पुरजोर विरोध किया था। अगले ही दिन सरकार ने बॉन्ड को फिर शुरू कर दिया लेकिन ब्याज दर को आठ फीसदी से घटाकर 7.75 फीसदी कर दिया। चिदंबरम ने कहा कि कर लगने के बाद इस पर सिर्फ 4.4 प्रतिशत का लाभ होगा। अब यह भी वापस ले लिया गया है। क्यों? मैं इस कदम की निंदा करता हूं।
No comments found. Be a first comment here!