नई दिल्ली 25 जुलाई (वीएनआई) डब्लिन मे विश्व टी-20 चैंपियनशिप के लिए पहली बार क्वालीफाई करने वाली ओमान टीम भारतीय व पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों से लैस है, यह चैंपियनशिप भारत में अगले साल ्होगी इस टूर्नामेंट में खेल रही टीम में कम से कम पाँच खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं इनमें से जतिंदर सिंह, अजय ललचेता, राजेश कुमार रणपुरा और मुनिस अंसारी नामीबिया के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में खेले थे. इसके अलावा टीम में एक और खिलाड़ी वैभव वटेगांवकर भी भारतीय मूल के हैं.
गौरतलब है कि ओमान ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाये और नामीबिया को हराकर अपने देश के क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जोड़ा है। जीशान सिद्दीकी 32 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्होंने विजयी चौका भी लगाया। उनके अलावा जतिंदर सिंह ने 33 और जीशान मकसूद ने 28 रन का योगदान दिया। ओमान विश्व टी20 में भाग लेने वाली सबसे कम रैंकिंग की टीम होगी। इस जीत से ओमान को आईसीसी का टी-20 दर्जा भी मिल गया है।
ओमान क्रिकेट टीम मे भारतीय मूल के खिलाड़ियों मे दाएं हाथ के बल्लेबाज़ जतिंदर सिंह सिख समुदाय से हैं, उन्होंने नामीबिया के ख़िलाफ़ 31 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली. इसके अलावा 22 अक्टूबर 1983 को गुजरात में जन्मे अजय ललचेता ्ने नामीबिया के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में दो विकेट लिये, उन्होने ओमान के लिए अब तक 9 टी-20 मैचों में 8 विकेट चटका्ये हैं. एक अन्य भारतीय मूल के खिलाड़ी राजेश कुमार का जन्म 17 जुलाई 1983 को रणपुरा, गुजरात मे हुआ था, उन्होने ओमान की तरफ से खेलते हुए 14 मैचों में 13 विकेट लिए हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज़ वैभव वटेगांवकर का जन्म 30 अगस्त 1982 को मुंबई में हुआ था.वह 10 टी-20 मुक़ाबलों में 101 रन बना चुके हैं. 1 अप्रैल 1984 को मध्य प्रदेश के सिहोर में जन्मे गेंदबाज़ मुनिस अंसारी री छह टी-20 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं.