नई दिल्ली, 24 अगस्त, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने अरुण जेटली के निधन पर शोक जताया। प्रधानमंत्री ने दिवंगत बीजेपी नेता की पत्नी और पुत्र से भी फोन पर बात की।
प्रधानमंत्री मोदी ने जेटली की पत्नी और बेटे रोहन को फोन कर सांत्वना दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, अरुण जेटली जी राजनीतिक के स्तंभ थे, ज्ञान से भरे हुए और कानून के विद्वान। वह स्पष्ट सोच वाले नेता थे जिन्होंने भारत की प्रगति में अविस्मरणीय योगदान दिया। उनका चले जाना बहुत पीड़ादायी है। मैंने उनकी पत्नी संगीता जी और बेटे रोहन से बात कर संवेदना प्रकट की। ओम शांति! साथ ही प्रधानमंत्री ने जेटली के व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि वह बहुत जिंदादिल और हास्य-विनोद से भरपूर शख्सियत थे। उन्होंने जेटली को संविधान, कानून, समाजसेवा जैसे क्षेत्रों का जानकार बताया।
गृहमंत्री अमित शाह भी अपना हैदराबाद दौरा संक्षिप्त कर दिल्ली लौट रहे हैं। अमित शाह ने ट्वीट कर बतौर नेता और वित्त मंत्री रहते जेटली की उपलब्धियों को याद किया। अमित शाह ने जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके निधन के साथ मैंने एक पारिवारिक मित्र और सदस्य को खो दिया। जीएसटी और नोटबंदी जैसे फैसलों में भी जेटली के योगदान को शाह ने याद किया।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी जेटली के निधन के बाद आज लखनऊ से वापस लौट रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मैं लखनऊ के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिल्ली वापस लौट रहा हूं। राजनाथ सिंह ने जेटली को बड़े फैसले लेनेवाला दूरदृष्टि सोच वाला नेता बताया। वहीं पूर्व वित्त मंत्री के निधन पर बीजेपी के कई नेताओं निर्मला सीतरमण, पीयूष गोयल, सर्वानंद सोनोवाल समेत विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी।
No comments found. Be a first comment here!