नई दिल्ली, 17 जुलाई, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और वेस्टइंडीज बोर्ड XI के बीच खेला गया दूसरा तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रा हो गया, मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 364 रन पर सिमटी, जबकि वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 223/6 रन बना लिए थे।
2. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 272 रन पर सिमटी, जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 214/8 रन बना लिए थे। पाकिस्तान ने 281 रन की बढ़त बना ली है।
3. डेविस कप में खेले जा रहे मुक़ाबले में कल भारत की पुरुष जोड़ी लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने कोरिया रिपब्लिक के खिलाफ जीत दर्ज़ करते हुए भारत को 3-0 की बढ़त दिलाई।
4. प्रो कबड्डी लीग में कल खेले गए दिन के पहले मुक़ाबले में बंगाल वॉरियर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 32-25 से हराया, वहीं दिन के दूसरे मुक़ाबले में पटना पाइरेट्स ने यू मुंबा को 34-24 से हराया।
5. डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक में कल खेले गए मुक़ाबले में भारत के ओलिंपिक पदक विजेता और पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने आस्ट्रेलिया के कैरी होप को 10 राउंड के मुकाबले में (98-92, 98-92, 100-90) के स्कोर से हराकर सुपर मिडिलवेट चैम्पियन का ख़िताब जीता।