लखनऊ, 29 जुलाई, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश के उन्नाव में गैंगरेप पीडिता की कार एक्सीडेंट को लेकर जारी सियासी घमसान के बीच बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने इस एक्सीडेंट को षडयंत्र बताया है।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर लिखा, उन्नाव रेप पीड़िता के कार की रायबरेली में कल ट्रक से टक्कर प्रथम दृष्टया उसे जान से मारने का षडयंत्र लगता है जिसमें उसकी चाची व मौसी की मौत हो गई तथा वह स्वंय व उसके वकील गंभीर रूप से घायल हैं। सुप्रीम कोर्ट को इसका संझान लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।
गौरतलब है जिस ट्रक ने पीड़िता की कार को टक्कर मारी है उसके नंबर प्लेट पर कालिख पुती गई है, ताकि नंबर का पता न चल सके। इस घटना में गैंगरेप पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई है जबकि वकील घायल हो गया है। ट्रक के नंबर प्लेट पर कालिख पुती जाने की बात सामने आने पर सियासी गलियारों में भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। वहिं मायावाती के अलावा कई और नेताओं ने भी इस घटना पर सवाल खड़े करते हुए इसको हत्या की साजिश करार दिया है।
No comments found. Be a first comment here!