नई दिल्ली, 08 नवंबर, (वीएनआई)
1. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 108 रन से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। मैच में 8 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन करने वाले रविन्द्र जडेजा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
2. मैच के बाद रविन्द्र जडेजा ने कहा कि इस मैच से पहले उनको एक डर सता रहा था कि वह केवल डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा खिलाडी है और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा नहीं है, आगे उन्होंने कहा वह खुश है कि वह इस धब्बे को मिटाने में कामयाब रहे।
3. ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन न्यूज़ीलैंड की पहली पारी 317 रन पर सिमटी, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 264/7 रन बनाकर 503 रन की बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर ने दूसरी पारी में शतक (116) बनाकर तीसरी बार टेस्ट मैचों की दोनों पारी में शतक बनाकर इतिहास रचा।
4. श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच कल खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में श्रीलंका ने 19 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीती।
5. बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश ने रहीम के शतक (107) और शाकिब की गेंदबाज़ी (5/47) की बदौलत ज़िम्बाब्वे को 145 रन से हराया।
6. रणजी ट्रॉफी मुकाबले में दिल्ली और महाराष्ट्र के बीच मैच के पहले दिन महाराष्ट्र की पारी 80 रन पर सिमटी, जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक दिल्ली ने 157/4 रन बनाये। एक अन्य मुकाबले में मुंबई और यूपी के बीच पहले दिन मुंबई ने रोहित के नाबाद शतक (110) की बदौलत 407/4 रन बनाये।
7. दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों के ऑल स्टार टी-20 के पहले मैच में वार्न वर्रिअर्स ने सचिन ब्लास्टर्स को 6 विकेट से हराया।
8. इंडियन सुपरलीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए मुकाबले में नार्थईस्ट ने कोलकाता को 1-0 से हराया।