नॉटिंगम, 02 जून (वीएनआई) इंग्लैंड में खेले जा रहे विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत से आगाज करने वाली वेस्टइंडीज टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने कहा है कि मीडियम पेसर कहना उपेक्षा है, मैं तेज गेंदबाज हूं।
गौरतलब है मैच के दौरान आंद्रे रसेल ने फील्डिंग करते वक्त जब अपने घुटने पकड़ लिए तो उनके फैन्स की सांसें थम गई। हालांकि मैच के बाद उन्होंने कहा कि अगले मैच तक वह ठीक हो जाएंगे और उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं है। उन्होंने पाक के खिलाफ मैच में दो विकेट चटकाकर पाकिस्तानी टीम की कमर तोड़ दी थी।
रसेल ने कहा पिछले कुछ महीने से मुझे घुटनों में परेशानी है। इसलिए मैं इसका इलाज करवाऊंगा। अगले मैच से पहले मेरा पास पांच दिन का समय है इसलिए मैं ज्यादा चिंतित नहीं हूं। फिजियो से मुझे निश्चित तौर पर फायदा मिलेगा और अगेल गेम में फिट हो जाऊंगा। रसेल ने आगे कहा लोगों को लगता है कि मैं टीम में बिग हिटर के तौर पर हूं लेकिन लोगों का कम ही ध्यान जाता है कि मैं एक तेज गेंदबाज भी हूं। वे लोग मुझे अंडरएस्टिमेट करते हैं। मुझे पिछले कुछ साल से यह बुरा लगता है। मैं एक मीडियम पेसर नहीं हूं बल्कि फास्ट बोलर हूं।
No comments found. Be a first comment here!