प्रधानमंत्री मोदी आज फिलीपींस पहुंचे

By Shobhna Jain | Posted on 12th Nov 2017 | देश
altimg

मनीला, 12 नवंबर (वीएनआई)| प्रधानमंत्री मोदी आज फिलीपींस के तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे। मोदी यहां भारत-आसियान व पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। 

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, तीन दिनों की गहन कूटनीतिक गतिविधि हमारी 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' को आगे बढ़ाएगी। यह बीते 36 सालों में फिलीपींस का किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा है। इससे पहले साल 1981 में इंदिरा गांधी ने फिलीपींस का दौरा किया था।

प्रधानमंत्री मोदी 15वें भारत-आसियन शिखर सम्मेलन व 12वें पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह साल भारत-आसियान संवाद साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ है और आसियान के गठन की स्वर्ण जयंती है। दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड व वियतनाम शामिल हैं। शिखर सम्मेलन से इतर मोदी के फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉबटरे दुर्तेते से सोमवार को द्विपक्षीय बातचीत कर सकते हैं। सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग व रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात होने की भी उम्मीद है।

मोदी के आसियान की 50वीं वर्षगांठ पर विशेष समारोह में भाग लेने की संभावना है। इसके साथ ही क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (आरसीईपी) के नेताओं के साथ बैठक व आसियान व्यापार व निवेश शिखर सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है। आसियान के सदस्य देशों के साथ व्यापार संबंधों को बढ़ाने के लिए नई दिल्ली का घनिष्ठ सहयोग बढ़ाने के लिए इस व्यापार बैठक का आयोजन किया जा रहा है। आसियान के साथ कारोबार की भारत के सकल व्यापार में हिस्सेदारी 10.85 फीसदी है। मोदी ने रवानगी से पहले अपने बयान में कहा, फिलीपींस की मेरी पहली यात्रा के दौरान मैं दुर्तेते के साथ द्विपक्षीय बैठक की उम्मीद करता है। इसके साथ मैं दूसरे आसियान व पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन के नेताओं के साथ बातचीत करूंगा। मोदी फिलीपींस में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति का भी दौरा करेंगे। यह समिति दुनिया का सबसे बड़ा दिव्यांगों का पुनर्वास संगठन है, जो मुफ्त में कृत्रिम अंग प्रदान करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि महावीर फिलीपींस फाउंडेशन मनीला का दौरा इसकी गतिविधियों को भारत के समर्थन को दिखाएगा।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
अज्ञात

Posted on 5th Oct 2015

बहुमत
Posted on 6th Feb 2016
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india