नई दिल्ली, 13 दिसंबर, (वीएनआई) तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने नागरिकता संशोधन एक्ट, 2019 के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है। मोइत्रा ने अपनी याचिका में कानून की वैधता पर सवाल उठाया है।
मोइत्रा ने आज अपनी अर्जी के साथ अदालत से उस पर तुरंत सुनवाई की भी दरख्वास्त की। हालांकि चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने त्वरित सुनवाई से इंकार कर दिया। वहीं नागरिकता कानून के खिलाफ अदालत जाने वाली महुआ मोइत्रा के आलावा गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने भी याचिका दाखिल की है। याचिका में कानून को असंवैधानिक करार देते हुए रद्द करने की मांग की गई है। गौरतलब है टीएमसी इस बिल का सदन के भीतर और बाहर भी विरोध कर रही है। अब मोइत्रा ने कानून को अदालत में चुनौती दी है।
No comments found. Be a first comment here!