नई दिल्ली, 07 अप्रैल, (वीएनआई)
1. आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल के नए चेयरमैन का पदभार राजीव शुक्ल अको सौंपा गया है, वर्ष 2013 के बाद राजीव शुक्ला दुबारा चेयरमैन बने है, जबकि गवर्निंग कॉउंसिल की टीम में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली नए चेहरे के रूप में शामिल हुए है।
2. आईपीएल के आठवें संस्करण का रंगारंग उद्घाटन समारोह आज कोलकाता में किया जायेगा, जिसमे संगीत के साथ साथ हिंदी सिनेमा जगत के सितारे भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
3. भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज़ गेंदबाज इरफान पठान ने कहा है की आईपीएल 8 में अपने प्रदर्शन के दम पर वो एक बार फिर से भारतीय टीम में ववप्सी करना चाहेंगे।
4. सुल्तान अजलन शाह हॉकी टूर्नामेंट के 24 वे संस्करण में कल खेले गए भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 2-1 से हराया।
5. मियामी ओपन के महिला युगल में भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विटरलैंड की मार्टिंग हिंगिश की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में मार्कोवा और इलेना वेसनिना की जोड़ी को 7-5, 6-1 से हराकर ख़िताब जीता।
6. मियामी ओपन के पुरुष वर्ग में सर्बिया के जोकोविच ने ब्रिटेन के एनडी मरे को 7-6, 4-6, 6-0 से हराकर अपना पांचवा मियामी ओपन का ख़िताब जीता।
7. आज से शुरू हो रहे सिंगापुर ओपन में भारतीय बैडमिंटन स्टार किदाम्बी श्रीकांत भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे। जबकि इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और पी संधु ने भाग नहीं लिया है वो आराम पर है।