पेरिस, 30 मई (वीएनआई)। ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पहले दौर में यूक्रेन की टेनिस खिलाड़ी एलिना स्वितोलीना और स्पेन की कार्ला सुआरेज ने जीत हासिल कर ली है।
महिला एकल वर्ग के पहले दौर में आज खेले गए मैच में स्वितोलीना ने कजाखस्तान की टेनिस खिलाड़ी यारोस्लावा श्वेडोवा को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। छठी विश्व वरीयता प्राप्त स्वितोलीना ने यारोस्लावा को एक घंटे 16 मिनट तक चले मैच में श्वेडोवा को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात दी।
दूसरी ओर, सुआरेज ने अपने पहले दौर के मैच में ग्रीस की मारिया साकारी को एक घंटे 23 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-2 से मात दी। अगले दौर में स्वितोलीना का सामना बुल्गारिया की स्वेताना पिरोनकोवा से होगा। पिरोनकोवा ने मंगलवार को जर्मनी की मोना बाथेल को हराया। सुआरेज दूसरे दौर में रोमानिया की सोराना क्रीस्टीया से भिड़ेंगी। क्रिस्टीया ने चीन की पेंग शुआई को 6-3, 6-1 से हराया।