नई दिल्ली, 05 मार्च (वीएनआई)
1. आईसीसी वर्ल्डकप 2015 में कल पाकिस्तान और यूएई के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को 129 रन से हराकर दूसरी जीत दर्ज़ की।
2. दिन के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया और अफ्गानस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 275 रन से हराकर वर्ल्डकप की सबसे बड़ी जीत हासिल की, डेविड वार्नर ने शानदार शतक 178 लगाया।
3. भारत के उपकप्तान विराट कोहली और पत्रकार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, अब उस पत्रकार और उसके मीडिया हाउस ने मामले की शिकायत आईसीसी और बीसीसीआई से की है। जबकि टीम के मीडिया मैनेजर ने कहा है की गलतफहमी में सबकुछ हुआ विराट ने गाली नहीं दी।
4. आल इंग्लैंड ओपन में भारत की शीर्ष महिला बैडमिंडन युगल जवाला गुट्टा और अश्वनी पोन्नपा ने पहले दौर का मैच जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
5. भारत के निशानेबाज़ मानवजीत संधु ने विश्वकप शॉटगन चैंपियनशिप में भारत के लिए कांस्य पदक जीता है, लेकिन तीसरा स्थान प्राप्त करने की वजह से वो अगले साल होने वाले रियो ओलिंपिक 2016 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाये।