मुंबई, 1 जनवरी (वीएनआई)| सुपर स्टार शाहरुख खान नए साल के पहले दिन शाम के समय अपने प्रशंसकों के लिए आनंद एल राय की फिल्म के नाम की घोषणा करने जा रहे हैं।
इस फिल्म में शाहरुख ऐसे अवतार में दिखेंगे, जैसा उन्हें पहले कभी देखा नहीं गया। वह बौने शख्स के किरदार में हैं। इस फिल्म में उनके साथ क्रिकेटर विराट कोहली की नई नवेली दुल्हन अनुष्का शर्मा और अभिनेत्री कटरीना कैफ भी नजर आएंगी। अभिनेता ने फिल्मकार राय से कहा है कि इस फिल्म के नाम की घोषणा अनोखे अंदाज में किया जाए। आखिरकार फैसला लिया गया कि शाहरुख सोमवार को शाम पांच बजे ट्विटर पर इस फिल्म के नाम का ऐलान करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!