काबुल, 07 मार्च, (वीएनआई) काबुल में आज हुए एक धमाके के बाद बड़े राजनीतिक समारोह में अफरा-तफरी मच गई जिससे कार्यक्रम को अचानक रद्द कर दिया गया। लोग जान बचाने के लिए वहां से भागने लगे।
इस कार्यक्रम में अधिकारी और राजनेता भी शामिल होने पहुंचे थे। वहीं निचले सदन के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस कानूनी ने कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के दौरान कहा, शांति बनाए रखिए, विस्फोट वाली जगह हमसे दूर है। कुछ ही पल बाद अन्य धमाके की आवाज सुनाई दी जिसके बाद लोग वहां से भागने लगे। यह कार्यक्रम शिया हजारा नेता अब्दुल अली मजारी की 24वीं बरसी मनाने के लिए रखा हुआ था। गौरतलब है इस कार्यक्रम में अब्दुल्ला एवं पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई समेत देश के कई राजनीतिक दिग्गज शामिल हुए थे।
No comments found. Be a first comment here!