नई दिल्ली, 05 अगस्त, (वीएनआई)
1. भारतीय हॉकी टीम आज फ्रांस के खिलाफ अपने दूसरे मुकाबले में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी, भारतीय टीम सरदार सिंह के नेतृत्व में पहला मैच 2-0 से जीतकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।
2. भारतीय खेल प्राधिकरण ने भारतीय महिला टीम की खिलाडी रानी रामपाल को टीम का सहायक कोच बनने की पेशकश की है, उनके शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए साईं ने फैसला लिया है।
3. भारतीय खेल मंत्री सोनवाल ने कहा है की देश की अन्य खेल संस्था की तरह बीसीसीआई को भी अपने कामकाज के प्रति जवाबदेह होना चाहिए क्योकि सर्वोच्च न्यायलय के अनुसार वह सार्वजानिक संस्था है।
4. ज़िम्बाब्वे और न्यूज़ीलैंड के बीच कल खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में न्यूज़ीलैंड ने 10 विकेट से जीत दर्ज़ करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबंरी की।
5. वाशिंगटन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में कल खेले गए मुकाबले में भारत के रोहन बोपन्ना और फ़्लोरिन मार्जिया की जोड़ी ने एंडी मरे और डेनियल नेस्टर की जोड़ी को 2-6, 6-1, 10-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
6. प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सत्र में कल खेला गया दिन पहला मुक़ाबला तेलगु टाइटन्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच 39-39 से बराबर रहा, जबकि दिन के दूसरे मुकाबले में यू मुम्बा ने दबंद दिल्ली को 29-25 से हराया।