नई दिल्ली, 05 सितंबर, (वीएनआई) आज शिक्षक दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के शिक्षकों को बधाई दी है। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान शिक्षकों द्वारा छात्रों की शिक्षा का ध्यान रखने की तारीफ की है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, शिक्षक दिवस के मौके पर मैं पूरे शिक्षक समुदाय को बधाई देता हूं, जिन्होंने युवा को बेहतर दिशा दिखाने में विशेष योगदान दिया है। यह तारीफ के काबिल है कि किस तरह से शिक्षकों ने कोरोना महामारी के दौरान भी नए तरीकों का इस्तेमाल करके छात्रों की शैक्षिक यात्रा को सुनिश्चित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही देश के पहले उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भी उनके जन्मदिन के मौके पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए देश के लिए उनके योगदान को याद किया। गौरतलब है कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को देशभर में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 में हुआ था, उन्होंने शिक्षा की दिशा में विशेष योगदान दिया था।
No comments found. Be a first comment here!