नई दिल्ली, 13 अगस्त (वीएनआई)| केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज फोन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राज्य में बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की।
गृहमंत्री ने ट्वीट किया, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की और राज्य में बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की। राजनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) पहले ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंच चुका है और केंद्र पहले से ही जारी राहत और बचाव कार्यो में सहायता के लिए अतिरिक्त एनडीआरएफ टीमों को बिहार भेज रहा है। गृह मंत्रालय के मुताबिक, पूर्णिया जिले में ढेंगराघाट में महानंदा नदी खतरे के निशान से 1.95 मीटर ऊपर बह रही है।
No comments found. Be a first comment here!