नई दिल्ली, 20 जून, (वीएनआई) तेलगुदेशम पार्टी के चार राज्यसभा सांसदों के भाजपा में शामिल होने को लेकर आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी की पार्टी तोड़ने के लिए निंदा की।
यूरोप में छुट्टी मनाए गए टीडीपी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमने बीजेपी के साथ केवल आंध्र प्रदेश के हित में राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने की लड़ाई लड़ी। उन्होंने बीजेपी की टीडीपी को कमजोर करने के लिए निंदा करते हुए कहा कि हमने विशेष राज्य के दर्जे के लिए केंद्रीय मंत्री पदों का त्याग किया। पार्टी के लिए संकट कोई नई बात नहीं है। नेताओं और कैडर को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
गौरतलब है टीडीपी के 6 राज्यसभा सांसदों में से 4 को बीजेपी ने अपने पाले में मिला लिया। टीडीपी के सांसदों ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष और बीजेपी के राज्यसभा में नेता और केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की।
No comments found. Be a first comment here!