नई दिल्ली, 4 जनवरी, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज दिल्ली स्थित भारत मंडपम में 'ग्रामीण भारत महोत्सव 2025' का उद्घाटन किया। जो भारत मंडपम में 4 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित हो रहा है। इस महोत्सव का विषय है - 'विकसित भारत 2047 के लिए एक मजबूत ग्रामीण भारत का निर्माण' और इसका नारा है "गांव बढ़े, तो देश बढ़े"।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ग्रामीण भारत महोत्सव 2025' में कारीगरों से संवाद करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा, "2025 के इस प्रारंभ में, यह भव्य आयोजन भारत के विकास यात्रा को प्रदर्शित कर रहा है और एक नई पहचान बना रहा है। मैं NABARD और अन्य सहयोगियों को इस आयोजन के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने आगे कहा, स्वच्छ पीने का पानी लाखों गांवों में हर घर तक पहुंच रहा है। आज 1.5 लाख से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में लोग स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर विकल्प प्राप्त कर रहे हैं। डिजिटल प्रौद्योगिकी की मदद से हम देश के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों और अस्पतालों को गांवों से जोड़ रहे हैं और टेलीमेडिसिन का लाभ भी दिलवा रहे हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए यह जरूरी है कि नीतियाँ हर गांव के हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई जाएं। पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने गांवों के प्रत्येक वर्ग के लिए विशेष नीतियाँ बनाई हैं और फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा, कुछ दिन पहले, कैबिनेट ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को एक और वर्ष के लिए जारी रखने को मंजूरी दी। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से लगभग 3 लाख करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है। पिछले 10 वर्षों में कृषि ऋण की राशि 3.5 गुना बढ़ी है। अब, पशुपालकों और मछली किसानों को भी किसान क्रेडिट कार्ड दिए जा रहे हैं। हम लगातार MSP बढ़ा रहे हैं और स्वामित्व योजना जैसी मुहिम के जरिए ग्रामीणों को संपत्ति के कागजात भी मिल रहे हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि हमारे गांव जितने समृद्ध होंगे, विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में उनकी भूमिका उतनी ही बड़ी होगी।
No comments found. Be a first comment here!