नई दिल्ली, 14 दिसंबर, (वीएनआई) स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने आज वेंकट दत्ता साई से सगाई कर ली। खबर है कि वह 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगी।
पीवी सिंधु ने आज सगाई के मौके पर दत्ता के लिए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया। सिंधु ने अपनी पोस्ट में लेबनानी लेखक खलील जिब्रान का हवाला देते हुए लिखा कि, 'जब प्यार आपको बुलाए, तो उसको फॉलो करें, क्योंकि प्यार खुद के अलावा कुछ नहीं देता।' वहीं समारोह स्थल को खूबसूरती से सजाया गया था, जिसके पीछे एक बोर्ड लगा था, जिस पर लिखा था कि, 'मिस टू मिसेज।'
ओलिम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु की शादी का जश्न उदयपुर में 20 दिसंबर को शुरू होगा और 22 दिसंबर को शादी होगी। इससे पहले उन्हें क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई लोगों को आमंत्रित करते देखा गया था। गौरतलब है सिंधु की शादी की घोषणा दो सप्ताह पहले लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल में खिताब जीतने के कुछ ही दिनों बाद हुई।
No comments found. Be a first comment here!