नई दिल्ली,15 दिसंबर (वीएनआई) "जब प्रेम तुम्हें पुकारे, तो उसका अनुसरण करो, क्योंकि प्रेम केवल खुद को ही देता है।" खलील जिब्रान के इस दर्शन के साथ मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ्ने विवाह करने का फैसला कर लिया हैंहैं.बैडमिंटन में नये कीर्तिमान स्थापित करने वाली सिंधु अपने जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत कर रही है, वे विवाह सूत्र में बंधने जा रही हैं। 29 वर्षीय सिंधु ने गत 11 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के आईटी पेशेवर वेंकट दत्ता साई से सगाई की। इस मौके पर सिंधु ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की तस्वीर साझा करते हुए खलील जिब्रान के शब्दों को साझा किया, "जब प्रेम तुम्हें पुकारे, तो उसका अनुसरण करो, क्योंकि प्रेम केवल खुद को ही देता है।"
वेंकट दत्ता साई हैदराबाद के एक प्रतिष्ठित आईटी विशेषज्ञ हैं, जो पोसिडेक्स टेक्नोलॉजीज में कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग और फाइनेंस में बीबीए की पढ़ाई की और उसके बाद बेंगलुरु स्थित अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान से डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री हासिल की। वेंकट ने लिबरल आर्ट्स और साइंसेज में डिप्लोमा भी किया है। अपने पेशेवर करियर में उन्होंने जटिल वित्तीय संचालन के लिए तकनीकी समाधान विकसित किए हैं, जो भारत के बड़े बैंकों जैसे एचडीएफसी और आईसीआईसीआई में उपयोग किए जाते हैं। वेंकट को खेलों से भी गहरा लगाव है। आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के संचालन का अनुभव उनके करियर का एक खास हिस्सा रहा है, जिसे वे अपनी पढ़ाई से भी अधिक उपयोगी मानते हैं।
पीवी सिंधु और वेंकट की शादी 22 दिसंबर को उदयपुर में होगी। शादी के पहले के कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे, और 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा। सिंधु के पिता पीवी रमणा ने बताया कि शादी की तारीख को उनकी व्यस्त खेल तैयारियों को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है। शादी के बाद सिंधु जनवरी 2025 में शुरू होने वाले मलेशिया ओपन के लिए तुरंत अपनी ट्रेनिंग में जुट जाएंगी। शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर जैसी प्रमुख हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।
सगाई की यह खबर सिंधु की हाल की सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में जीत के तुरंत बाद आई है। यह उनके जीवन के एक नए और खूबसूरत अध्याय की शुरुआत है। पीवी सिंधु, जिन्होंने अपनी खेल उपलब्धियों से भारत का नाम गर्व से ऊंचा किया है, अब अपने व्यक्तिगत जीवन में इस नई यात्रा की शुरुआत कर रही हैं। वी एन आई
No comments found. Be a first comment here!