दिल्ली, 3 जनवरी, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज दिल्ली के नजफगढ़ में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखी। साथ ही साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की तीन नई परियोजनाओं की नींव रखी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखी है। वीर सावरकर कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय की विस्तार योजनाओं का हिस्सा है। इस कॉलेज की अनुमानित लागत 140 करोड़ रुपये होगी और जिसका निर्मित क्षेत्रफल 18,816.56 वर्ग मीटर होगा, शहरी विस्तार सड़क राजमार्ग के पास और प्रस्तावित पश्चिमी परिसर से पांच मिनट की पैदल दूरी पर स्थित है। वहीं कॉलेज में 24 कक्षाएं, आठ ट्यूटोरियल रूम, 40 संकाय कक्ष, विभागीय पुस्तकालय, सम्मेलन कक्ष और एक कैंटीन सहित अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट के तहत झुग्गी-झोपड़ी के निवासियों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी। उन्होंने वर्चुअली दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-II क्वार्टर, द्वारका में सीबीएसई का एकीकृत कार्यालय परिसर। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने दिल्ली के द्वारका में पश्चिमी परिसर में एक शैक्षणिक भवन, पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर में एक शैक्षणिक भवन की भी नींव रखी है।
No comments found. Be a first comment here!