नई दिल्ली, 01 जून, (विश्वास/वीएनआई)
1. विराट कोहली को क्रिकेट के तीनो प्रारूप में कप्तानी सौंपे जाने के की मांग के बीच दिग्गज क्रिकेट कोचों ने कहा हमे कप्तानी देने की हड़बड़ी के बजाये विराट की बल्लेबाज़ी का लुफ्त उठाना चाहिए।
2. पूर्व भारतीय कप्तान और पूर्व टीम निदेशक रवि शास्त्री भारतीय टीम का नियमित कोच बनने की तैयारी कर रहे है, सूत्रों के अनुसार रवि शास्त्री अपने सहयोगी स्टाफ संजय बांगर, भरत अरुण और आर श्रीधर के साथ बीसीसीआई में कोच पद के लिए आवेदन कर सकते है।
3. भारतीय टीम के धमाकेदार बल्लेबाज़ सुरेश रैन आगामी ज़िम्बाब्वे दौरे पर नहीं चुने जाने से नाराज है, उन्होंने यूपी क्रिकेट के अधिकारियो के सामने अपनी नाराजगी जताई है।
4. पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्ग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने कहा है कि एलेस्टर कुक, सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में सर्वाधिक रनो के रिकॉर्ड को तोड़ सकते है, गौरतलब है हाल ही में इंग्लैंड के कप्तान कुक ने सबसे कम उम्र में 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है।
5. इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन आईसीसी कि टेस्ट गेंदबाज़ो की रैंकिंग में हमवतन स्टुअर्ट ब्रॉड को पछाड़ कर शीर्ष स्थान पर पहुँच गए है, जबकि भारत के आश्विन दूसरे और इंग्लैंड के ही स्टुअर्ट ब्रॉड तीसरे स्थान पर है।
6. चार देशो के टूर्नामेंट में भारतीय महिला हॉकी टीम की शुरुआत निराशाजनक रही, उसे न्यूज़ीलैंड के हाथो 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।
7. इंडोनेशिया सुपर सीरीज में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने चीनी ताइपे की पाई यु पो को 21-11, 19-21, 21-15 से हराया। वहीं महिला युगल में मनु अत्री और अश्वनी पोनप्पा की जोड़ी हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।