नई दिल्ली,3 सितंबर (वी एन आई) 2019 के आम चुनाव ्को ध्यान मे रख कर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार अपने मंत्रिमंडल में बदलाव किया . मोदी कैबिनेट में आज ्नौ नये मंत्री शामिल किये गये जबकि स्वतंत्र प्रभाव वाले चार मंत्रियो को पदोन्नत कर केबीनेट स्तर का दर्जा दिया गयी. इसी बीच रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने एक ट्वीट कर रेल परिवार को विदा कह दिया है. अब देखना है उन्हे क्या मंत्रा लय दिया जाता है मंत्रिमंदल
राष्ट्रपति भवन के भव्य दरबार हॉल मे आयोजित शपथग्रहण समारोह मे सर्वश्री मुख्तार अब्बास नकवी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और धर्मेद्र प्रधान को प्रमोशन दिया गया है. उन्हें राज्यमंत्री से कैबिनेट का दर्जा दिया गया है.
सर्वश्री अनंत हेगड़े, वीरेंद्र कुमार और हरदेव सिंह पुरी मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर और बागपत से सांसद सतपाल सिंह तथा पूर्व गृह सचिव और बिहार के आरा से सांसद आरके सिंह को भी मंत्री बनाया गया है. गजेंद्र सिंह शेखावत, अल्फोंस कन्नाथनम, शिवप्रताप शुक्ला और अश्विनी चौबे को भी मंत्री बनाया गया है. इस फेरबदल में किसी भी सहयोगी दल से मंत्री नहीं बनाया गया.उमा भारती शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुई, वे फिलहाल वाराणसी मे है. . नये मंत्रियो ्को मिला कर अब मंत्रिमंडल मे सदस्य संख्या ७६ हो गयी है