नई दिल्ली 2 दिसंबर (वीएनआई)) टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात की और उन्हें अपनी शादी का न्यौता दिया। रोहित अपनी मगंतेर रितिका साजदेह से 13 दिसंबर 2015 को शादी करेंगे.28 वर्षीय रितिका पेशे से स्पोर्ट्स मैनेजर हैं और दोनों एक-दूसरे तो बीते छह साल से जानते हैं. रितिका, रोहित की मैनेजर भी हैं. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी मुंबई के बांद्रा स्थित एक फाइव स्टार होटल में होगी. यह कार्यक्रम आधा दिन चलने की उम्मीद जताई जा रही है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिये यहां आये हुए रोहित कल संसद भवन गये. काला सूट पहनकर वहां पहुंचे रोहित ने प्रधानमंत्री को गुलदस्ता और निमंत्रण पत्र दिया गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच कल से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में शुरू हो रहा है । भारत पहले ही सीरीज पर अजेय बढ़त बना चुका है।