पटना, 07 जून, (वीएनआई) बिहार कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रेम चंद्र मिश्रा ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार को लेकर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि राज्य में जल्द ही राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है या फिर विधानसभा चुनाव का जल्द सामना करना पड़ सकता है।
बिहार में कांग्रेस के एमएलसी प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन में शामिल बीजेपी और जेडीयू के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। केंद्र की एनडीए-II सरकार में जिस तरह से मंत्री पद को लेकर विवाद सामने आया, उससे ऐसी संभवनाएं नजर आ रही हैं। उन्होंने आगे कहा बीजेपी और जेडीयू के बीच बढ़ रही तकरार से ऐसे संकेत मिल रहे कि प्रदेश की नीतीश कुमार सरकार गिर सकती है और राष्ट्रपति शासन लागू किया सकता है या फिर राज्य में विधानसभा चुनाव समय से पहले हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक समीक्षा बैठक कर रहे हैं इससे ऐसा लग रहा कि जल्दी चुनाव हो सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!