अपने लिए जो योजना हम बनाते हैं ,उससे महत्वपूर्ण है वो योजना , जो जिंदगी हमारे लिए बनाती है
जिंदगी में 10 % वो है जो हमारे साथ घटित होता है ,बाकी 90 % वो है, जो उस घटना पर हमारी प्रतिक्रिया है
जिदगी सरल है ,लेकिन हम इसे कठिन बनाने की कोशिश करते हैं
हमारी जिदगी में दो दिन महत्वपूर्ण होते हैं एक जब हम पैदा हुए थे,दूसरा जब हमें ये आभास हुआ कि हम क्यों इस दुनिया में आये हैं