मुंबई, 22 जुलाई (वीएनआई)। प्रो कबड्डी लीग के चौथे संस्करण में आज खेले गए मुक़ाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स को 29-22 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
दोनों टीमों ने अच्छी शुरुआत की थी और 9-9 की बराबरी कर ली थी। यहां से पटना ने बढ़त ली और उसे पहले हाफ की समाप्ति तक कायम रखा। पटना पहले हाफ में जयपुर से 11-9 से आगे था। दूसरे हाफ में पटना ने अंक लेना जारी रखा, लेकिन जयपुर ने पलटवार करते हुए 13-13 से बराबरी कर ली। इसके बाद जयपुर ने पटना को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और धीरे-धीरे अंकों के अंतर को बढ़ाते हुए लगातार तीसरी जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने वाली इस संस्करण की पहली टीम बनी।
जयपुर ने रेड से 13 अंक हासिल किए, जिसमें से सात अंक अकेले अजय कुमार ने जोड़े थे। उन्हें रेडर ऑफ द मैच चुना गया। टैकल से पांच अंक हासिल करने वाले अमित हुड्डा को डिफेंडर ऑफ द मैच चुना गया था। विजयी टीम ने टैकल से नौ अंक हासिल किए। अमित को मैन ऑन द मैट भी चुना गया। वहीं, पटना की टीम ने रेड से 16 अंक अपने खाते में जोड़े, लेकिन टैकल कमजोर होने के कारण वह इससे सिर्फ तीन ही अंक हासिल कर पाई जो बाद में उसकी हार कारण भी बना। इसके अलावा ऑल आउट अंकों के मामले में भी पटना की टीम जयपुर से काफी पीछे रही। जयपुर ने ऑल आउट से चार अंक अपने नाम किए, लेकिन पटना को एक भी अंक नहीं मिला। दोनों टीमों को तीन-तीन अतिरिक्त अंक मिला।