नई दिल्ली, 02 सितम्बर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की किताब के विमोचन के अवसर पर इशारों ही इशारों में विपक्ष और खासतौर से कांग्रेस पर तंज कसा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सदन जब ठीक से चलता है तो चेयर पर कौन बैठा है, उसमें क्या क्षमता है, क्या विशेषता है, उस पर ज्यादा लोगों का ध्यान नहीं जाता है। सदस्यों के विचार ही आगे रहते हैं, लेकिन जब सदन नहीं चलता है तो चेयर पर जो व्यक्ति होता है उसी पर ध्यान रहता है। वह कैसे अनुशासन ला रहे हैं, कैसे सबको रोक रहे हैं इसलिए गत वर्ष देश को वेंकैया नायडू को निकट से देखने का सौभाग्य मिला।
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले वेंकैया नायडू की किताब 'मूविंग ऑन... मूविंग फॉरवर्ड: अ ईयर इन ऑफिस' रिलीज की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग किताब के लिए वेंकैया नायडू को बधाई दे रहे हैं, मैं बधाई देना चाहता हू कि जो आदतें थीं उससे बाहर निकलकर नया काम करने के लिए। इस पर उपराष्ट्रपति समेत सभी हंस पड़े। उन्होंने कहा कि मैं जब सदन में वेंकैया जी को देखता हूं तो वह अपने आप को रोकने के लिए वह काफी मशक्कत करते हैं। अपने आप को बांधने के लिए जो कोशिश करनी पड़ती है और उसमें सफल होना बड़ी बात है।
No comments found. Be a first comment here!