नई दिल्ली , 1 मई, (वीएनआई) आईपीएल 8 में आज दिल्ली डेयरडेविल और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला स्टेडियम में खेले जा रहे टूर्नामेंट के 31 वें मुक़ाबले मे किंग्स इलेवन पंजाब ने मिलर और अक्षर की अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल को जीत के लिए 119 का लक्ष्य दिया ।
इससे पहले रॉयल दिल्ली डेयरडेविल के कप्तान डुमिनी ने टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया । किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुवात बेहद ख़राब रही, उसके 4 विकेट मात्र 10 रन के भीतर ही पवेलियन लौट गए थे और पावरप्ले तक टीम ने 27/4 रन बना लिए थे। पहले ही ओवर में इस सत्र का पहला मैच खेल रहे जहीर खान ने इस मैच में वापसी करने वाले सहवाग को 2 रन पर आउट कर पहली सफलता दिलाई और उसक बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला ऐसे चला कि 50 रन के भीतर उसके 6 विकेट पवेलियन जा चुके थे। मनन वोहरा 1, मार्श 5, और साहा 3 तो दहाई का अकड़ा भी छू न सके, वोहरा को जहीर ने, मार्श को डुमिनी ने और साहा को कूल्टर नाइल ने आउट किया। कप्तान बेली भी 18 रन बनाकर मिश्रा की गेंद पर पवेलियन लौट गए, तुसारा परेरा जितनी जल्दी आये थे, उतनी ही जल्दी कूल्टर नाइल ने उन्हें 3 रन पर पवेलियन भेज दिया था।
उसके बाद मिलर ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर 7 वे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी निभाकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया था। लेकिन एक बार फिर कुल्टर नाइल ने पहले अक्षर को 22 और फिर मिलर को 42 पर आउट कर पंजाब को फिर से संकट में डाल दिया और पंजाब की टीम ने निर्धारित ओवर में 118/8 रन बनाकर दिल्ली डेयरडेविल को जीत के लिए 119 का लक्ष्य दिया । दिल्ली की तरफ से कुल्टर नाइल ने 4/20,और ज़हीर ने खान 2/17, विकेट लिया।