नई दिल्ली, 14 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है।
आरजेडी के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज जानकारी देते हुए कहा है कि उनकी पार्टी दिल्ली चुनाव में तालमेल के साथ चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस नेताओं के साथ बातचीत कर रही है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में पार्टी के इंचार्ज राज्यसभा सांसद मनोज झा और आरजेडी महासचिव कमर आलम सीटों के बंटवारे को लेकर आपस में बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, यह अच्छा होगा कि दिल्ली में हमारा कांग्रेस के साथ गठबंधन हो जाए। हम लोग केंद्र और बिहार में पहले से ही गठबंधन में हैं। उन्होंने ये भी कहा हम उन सीटों पर दावा करेंगे जिस पर हमारी जीतने की संभावना है।
गौरतलब है दिल्ली में पूर्वांचली वोटों की तादाद बहुत ज्यादा है, इसलिए बिहार की सभी क्षेत्रीय राजनीतिक दल इसमें अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। इसी कड़ी में आरजेडी दिल्ली में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की सोच रही है।
No comments found. Be a first comment here!